Thursday, October 20, 2011

Kiran Bedi's travelling Bills

कई मामलों में ऐसा होता है कि यात्रा भत्ते की पात्रता किसी विशेष श्रेणी के किराये की दी जाती है भले ही आप किसी भी श्रेणी में यात्रा करें.यदि किरण बेदी को इसी सुविधा के अंतर्गत आयोजकों द्वारा किराया भुगतान किया गया है तथा किरण बेदी ने अपने N.G.O. के लिए पैसा बचाया है तो कोई बुराई नही है.पर यदि सरकारी नियमो की तरह ही आयोजकों के यात्रा भत्ता नियमों में वास्तविक किराये के भुगतान का ही प्रावधान हो तो उनका वास्तविक खर्च से अधिक किराया वसूलना निश्चित ही गलत है.

No comments:

Post a Comment