Monday, October 17, 2011

Team Anna's campaign against corruption

उत्तर प्रदेश में ही नहीं हर राज्य में भ्रष्टाचार है .टीम अन्ना को भी यह अच्छी तरह ध्यान में रखना चाहिए कि उनके ऊपर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगना शुरू हो गए हैं.हो सकता है कि ये आरोप बेबुनियाद हों और ईर्ष्या वश या टीम अन्ना को बदनाम करने के उद्देश्य से ही लगाए गए हों पर विशेष सावधानी की जरूरत है.वैसे भी आज के युग में पूरी तरह से ईमानदार लोगों का मिल पाना असंभव नहीं तो बहुत मुश्किल है.भ्रष्टाचार के विरुद्ध देशव्यापी लड़ाई में लाखों लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं ,इसका मतलब यह नहीं कि सब ही ईमानदार हैं. विभिन्न क्षेत्रों के दौरे करते समय यह भी ध्यान रखा जाये कि कहीं कोई भ्रष्ट व्यक्ति तो मंच शेयर नही कर रहा है या फिर उस क्षेत्र में इंडिया अगेंस्ट करप्शन का संयोजक या प्रमुख कार्यकर्ता तो नहीं है.बाद में राहुल गांधी की तरह न हो कि वो बिल्ला से लिफ्ट लेने से पहले उसके बारे में नहीं जानते थे. साथ ही टीम अन्ना के सदस्यों को अपनी भाषा भी पूरी तरह संतुलित रखनी चाहिए.