Sunday, October 30, 2011
पहली प्राथमिकता जनलोकपाल बिल
हमारी पहली प्राथमिकता जनलोकपाल बिल पारित करवाना है तथा इंडिया अगेंस्ट करपशन के सभी सम्मानित सदस्यों को एक बात समझ लेनी चाहिए कि हमें हमारे सेनापति अन्ना हजारे जी की तरफ से जो भी निर्देश प्राप्त होते हैं उनका अनुशासित सेना के सदस्य की तरह पालन करना है.अन्य मुद्दों पर जनलोकपाल के पारित हो जाने के बाद भी बात हो सकती है.यह समय आलोचना व प्रत्यालोचना का नहीं है,बस एकजुटता बनाये रखनी है और आन्दोलन को सफल बनाना है. स्वतंत्र भारत में इतना बड़ा व इस प्रकार का आन्दोलन पहली बार हुआ है जिसमें देश के हर कोने से हर जाति,धर्म,विचारधारा व आयु वर्ग के स्त्री-पुरुषों ने स्वत:स्फूर्त सक्रिय सहभागिता निभाई हो . हमें छोटी-मोटी खामियों की तरफ ध्यान नही देना है. हर आन्दोलन की सफलता उसके समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं पर निर्भर करती है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment